होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

कार्तिक माह का व्रत करने वाले भक्तों को मिलता है भगवान का अनुग्रह- केशव गिरी

कार्तिक माह का व्रत करने वाले भक्तों को मिलता है भगवान का अनुग्रह- केशव गिरी सागर। सोमनाथपुरम में हो रहे श्री शिव ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

कार्तिक माह का व्रत करने वाले भक्तों को मिलता है भगवान का अनुग्रह- केशव गिरी

सागर। सोमनाथपुरम में हो रहे श्री शिव महापुराण में श्री राम दरबार मंदिर की महं। ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र केशव गिरी महाराज ने कहा इस पवित्र कार्तिक माह को शास्त्रों में बहुत ही पवित्र माना गया है।

RNVLive

कार्तिक माह में किया गया थोड़ा सा भी पुण्य समय आने पर अनंत गुणा फल प्रदान करता है इस माह में ही भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जाग जाते हैं और तब सभी तरह के मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं। इस कार्तिक मास में तुलसी, पीपल, आंवला वृक्ष के पूजन व दामोदर की आराधना का सही समय माना जाता है दीपदान का विशेष महत्व है ।

पुराणों में कार्तिक मास की महीम का वर्णन मिलता है
भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार भी इसी माह में हुआ था और भगवान नारायण ने जल में वास किया था तभी से किसी नदी बावली तालाब के समक्ष जाकर राई दामोदर की पूजा दीपदान अन्न दान और मांगलिक गीत करने का विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक माह को धर्मशास्त्रों में पुण्य मास कहा गया है।तीर्थ स्थानों में सूर्योदय से पूर्व स्नान कर दीपदान करने से पुण्य कई गुना बढ़ जाता है। यह माह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस समय की गई भक्ति शीघ्र फल देती है।

कार्तिक में शिव कथा श्रवण से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। व्रत करने वालों को भगवान का अनुग्रह प्राप्त होता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अंकुर भट्ट, नीतू भट्ट, श्रीमती स्वतंत्र भट्ट, डॉ अभिषेक सराफ, साकेत शर्मा,मनी सिंह गुरुन, कमलेश शर्मा ममता शर्मा नाथू सिंह ठाकुर, शिव शंकर दुबे, अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।