होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मोतीनगर में बदमाश बेख़ौफ़, आये दिन हो रही वारदाते, अब शराब पीने के दौरान युवक को पीटा

सागर। शहर का मोतीनगर थाना क्षेत्र संवेदनशील इलाका माना जाता है,लंबे वक्त से अब उक्त क्षेत्र में मैदानी पुलिस ढीली नजर आ ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। शहर का मोतीनगर थाना क्षेत्र संवेदनशील इलाका माना जाता है,लंबे वक्त से अब उक्त क्षेत्र में मैदानी पुलिस ढीली नजर आ रही हैं, वहीं थाना प्रभारी जसवंत सिंह लगातार प्रयास कर रहे हैं सुधार के परंतु थाने में पदस्थ अमला अब धीरे-धीरे ढुलमुल नजर आने लगा है जिसमें उपनिरीक्षक गुप्ता खासे चर्चाओं में चल रहे हैं वहीं कोई भट्ट भी लंबे समय से जमे अनेक बार हटाये जा चुके पर मोतीनगर का मोह उन्हें बार बार एक ही थाना में खींच लाता हैं।

ताजा मामलें में नई गल्ला मंडी के पास स्थित शराब की दुकान के पास रविवार को दो युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे के साथ मारपीट करते हुए कोई नुकीली चीज मार दी। जिसकी शिकायत घायल युवक ने थाना में की। पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

RNVLive

पुलिस ने बताया कि फरियादी अन्नू उर्फ अनिल पिता गुड्डा अहिरवार निवासी नई गल्लामंडी गेट के सामने खुरई रोड ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि मैं ड्राईवरी का काम करता हूँ। काम करने रविवार को मैं बाहर जा रहा था। तभी मेरे बड़े पापा का लड़का आकाश आया और बोला चलों में तुम्हें स्टेशन तक छोड़ देता हूँ। जैसे ही हम सुबह करीब 10 बजे नई गल्लामंडी कलारी के पास पहुंचे तो आकाश शराब पीने लगा, साथ में मैंने भी शराब पी थी। शराब पीकर आकाश मुझे अज्ञात कारण से गालियां देने लगा। मैने गालियां देने से मना किया तो बोरा उठाने वाले लोहे के आकड़े से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जो मेरे चेहरे पर लगा और खुन निकलने लगा। लगने के कारण मैं चिल्लाया तौ वहां कुछ लोग आ गए। जिन्होंने बीच बचाव किया। आकाश मुझे जान से मारे की धमकी देता हुआ भाग गया था।

Total Visitors

6189096