होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

छतरपुर पुलिस की हाईप्रोफाइल जुआ फड़ पर दविश, 24 जुआड़ियों से नकदी समेत 50 लाख का माल बरामद

छतरपुर। सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े जुआ फड़ पर छापामारी करते हुए बड़ा जुआ फड़ और नामचीन लोगो को हिरास्त में ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

छतरपुर। सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़े जुआ फड़ पर छापामारी करते हुए बड़ा जुआ फड़ और नामचीन लोगो को हिरास्त में लिया हैं।

दरअसल यहाँ सिविल लाइन पुलिस ने हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर बड़ा एक्शन लिया है। इस कार्रवाई में 24 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इनके पास से करीब नकदी समेत 50 लाख की संपत्ति बरामद हुई है।

RNVLive

देखें वीडियो⬇️

https://www.facebook.com/share/v/1F9agDkDVU/

RNVLive

पुलिस ने मौके से 14 लाख 10 हजार रुपये नगद, 26 मोबाइल फोन, तीन कारें और ताश की गड्डियाँ जब्त की हैं। पुलिस द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि देरी रोड स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज गार्डन में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापा मारा गया। छापे के दौरान जुआ खेलते हुए 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक जैन ने कहा कि यह कार्रवाई छतरपुर जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है और यह संदेश देती है कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को पनपने नहीं दिया जाएगा।

बता दें कार्यवाई में नामचीन लोग जैसे डॉक्टर, व्यापारी आदि धरे गए और जानकर बताये हैं इनको छुड़वाने के लिए कुछ लोग एडिचोटी लगा रहे थे पर पुलिस ने नियमानुसार पूरी कार्यवाई की और किसी की एक न सुनी।

Total Visitors

6189003