होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ,भावांतर योजना किसान भाईयों की सुविधा के लिए – कलेक्टर

सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ,भावांतर योजना किसान भाईयों की सुविधा के लिए – कलेक्टर  सागर। कलेक्टर संदीप जी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सभी कृषि मंडियों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ,भावांतर योजना किसान भाईयों की सुविधा के लिए – कलेक्टर 
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश का तत्काल असर देखने को मिला जब जिले की सभी कृषि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया गया। सीसीटीवी कैमरे लगने से किसान भाइयों को सोयाबीन एवं मक्का की उपार्जन में कोई भी परेशानी का सामना नहीं करने पड़ेगा क्योंकि सभी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी स्मार्ट सिटी के सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि किसान भाईयों की सुविधा के लिए चलाई गई भावांतर योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और उनका समय पर सोयाबीन का उपार्जन हो और सभी व्यवस्थाएं आवश्यक सुनिश्चित की जा सके इसके लिए उन्होंने कहा कि सभी कृषि मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है जिससे कि उनकी सुरक्षा की जा सके और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने समस्त किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपने सोयाबीन की उपज को कृषि मंडियों में लेकर आएं और अपना उपार्जन योजना के अंतर्गत करें। उन्होंने कहा कि सभी पात्र किसान भाइयों के द्वारा पंजीयन किया जा चुका है और आप सभी आज से प्रारंभ हुए भावांतर योजना के माध्यम से खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई मंडी में आने के पहले अपना पंजीयन क्रमांक, आधार क्रमांक लेकर मंडी में आए और आसानी से उपार्जन कराएं।

Total Visitors

6189723