होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बुंदेली क्रिएटर्स अवार्ड 2025 एवं बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह”

“बुंदेली क्रिएटर्स अवार्ड 2025 एवं बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह” इस आयोजन के संरक्षक के रूप में समाजसेवी मिश्री चंद गुप्ता और संयोजक ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

“बुंदेली क्रिएटर्स अवार्ड 2025 एवं बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह”

इस आयोजन के संरक्षक के रूप में समाजसेवी मिश्री चंद गुप्ता और संयोजक डॉ हरिश रहगन के विशेष मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से इस आयोजन का सपना साकार होने जा रहा है

RNVLive

श्री मिश्री चंद की सामाजिक सक्रियता, बुंदेलखंडी संस्कृति के प्रति समर्पण, युवाओं को प्रोत्साहन देने की भावना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की निरंतर कोशिशों ने इस आयोजन को एक नई दिशा प्रदान की है। उनके संरक्षण में आयोजित “बुंदेली क्रिएटर्स अवार्ड एवं बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह” बुदेलखंड का अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन बनने जा रहा है।

आयोजन की रूपरेखा:

RNVLive

बुंदेली संस्कृति, कला, संगीत और डिजिटल सृजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन पूरे बुंदेलखंड के कलाकारों, गायकों, कवियों और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है। इस पूरे आयोजन का संरक्षण मिश्री भैया और संयोजन डॉ. हरीश रहगड़ (निर्देशक- बुंदैली पॉडकास्ट यूट्थव चैनल) के निर्देशन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य – आयोजक उपनगरीय विकाश एवं सांस्कृतिक समिति और बुदेली पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल रहेगा, जो वर्षों से बुदेलखंडी भाषा और कलाकारों को डिजिटल पहचान दिलाने में कार्यरत है।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:

1. नतोदित बुंदेली गायकों की मंचीय प्रस्तुतियाँ (सेमीफाइनल)

यह कार्यक्रम “बुंदेली स्टार सिंगर स्वर सम्राट की खोज” प्रतियोगिता का सेमीफाइनल वरण है।

बुंदेलखंड के 16 जिलों से चयनित 30 नवोदित गायक मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

कार्यक्रम के पश्चात फाइनल चरण की तिथि की घोषणा की जाएगी।

2. 20 नवोदित कवियों की काव्य प्रस्तुति

बुदेलखंड की माटी से जुड़े युवा कवि अपने गीत, गज़ल और कविताओं के माध्यम से लोक संस्कृति की झलक पेश करेंगे।

3. इंदेली क्रिएटर्स अवार्ड अब तक का सबसे बड़ा सम्मान समारोह

इस मंच पर डिजिटल क्षेत्र में सक्रिय 500 से अधिक बुंदेली कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया जाएगा।
यह बुंदेलखंड का अब तक का सबसे विशाल डिजिटल सम्मान समारोह होगा।

गुख्य अतिथि एवं विशिष्ट उपस्थिति कार्यक्रम में जिले की सांसद महोदया, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष विभिन्न जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। अतिथिगणों के हाथों प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान किए जाएंगे अवार्ड एवं बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बुदेलखं, को कला, संस्कृति और स्वाभिमान का उत्सव है।
संरक्षक मिश्री भैथा और संयोजक डॉ. हरीश रहाड़ के नेतृत्व में यह आयोजन उन सभी कलाकारों के लिए
पेगा बलमा जी अपनी मिट्टी और भाषा से प्रेम करते हैं।
दिन रेलखंड की सांस्कृतिक इतिहास में गौरव का अध्याय लिखेगा।

मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष आग्रह

आयोजकों द्वारा मीडिया से आह्वान

आज आपने अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर “बुंदेली क्रिएटर्स अवार्ड एवं बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान समारोह” से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपस्थिति देकर इस आयोजन की गरिमा बढ़ाई -इसके लिए आयोजन समिति हृदय से आपका आभार प्रकट करती है।

हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि कृपया हमारे इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन की अपने-अपने न्यूज़ चैनलों, प्रिंट मीडिया, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनलों पर प्रमुखता से स्थान प्रदान करें।

यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे बुंदेलखंड की साहित्य, संस्कृति, कला और प्रतिभाओं को नई दिशा देने का एक ऐतिहासिक प्रयास है।

यह पहला अवसर है जब पूरे बुंदेलखंड के 16 जिलों से आए नवोदित बुंदेली कलाकार, कवि, सिंगर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स एक ही मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बुंदेली भाषा और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। आयोजन के संरक्षक समाजसेवी श्री मिश्री चंद गुप्ता ‘मिश्री भैया’ जी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और सहयोग इस पूरे आयोजन की आत्मा हैं।

उन्होंने सदैव समाजसेवा के साथ-साथ बुंदेलखंड की संस्कृति और युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस भव्य आयोजन का संयोजन बुंदेली पॉडकास्ट के माध्यम से किया जा रहा है, जिसके निर्देशक डॉ. हरीश रहगड़ वर्षों से बुंदेली संस्कृति, भाषा और लोककला को डिजिटल माध्यम से जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।

हमारी आपसे हार्दिक अपेक्षा है कि आप सभी मीडिया बंधु इस आयोजन को अपनी मोडिया कवरेज में विशेष प्राथमिकता दें, ताकि यह संदेश दूर-दूर तक पहुँचे कि बुंदेलखंड अब केवल संस्कृति की भूमि नहीं, बल्कि सृजन की पहचान बन रहा है।

 

Total Visitors

6189439