होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

भापेल का फुलेर मेला 5 नवम्बर से होगा शुरू, विधायक लारिया ने तैयारियों से जुड़ी बैठक की

विधायक लारिया ने ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध भापेल के फुलेर मेला आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक की (बुंदेली लोक नृत्य प्रतियोगिता ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

विधायक लारिया ने ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध भापेल के फुलेर मेला आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक की

(बुंदेली लोक नृत्य प्रतियोगिता 6 नवम्बर को)

RNVLive

सागर। सागर जिले के नरयावली विधानसभा अंतर्गत ग्राम भापेल में भगवान शंकर (बाबा फूलनाथ) मंदिर पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक व प्रसिद्ध फुलेर मेला आयोजन की भव्य तैयारियों के संबंध में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने रजाखेड़ी बजरिया स्थित विधायक कार्यालय में शनिवार को मेला आयोजन समिति व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

हर साल की तरह इस बार 6 नवंबर को विधायक श्री लारिया द्वारा भापेल (फुलेर) मेले में बुंदेली लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मेला 5 से 10 नवम्बर तक लगेगा। बैठक में व्यवस्था के लिए प्रभारियों को नियुक्त किया गया।

RNVLive

इस अवसर पर मेले के आयोजक विधायक श्री लारिया ने कहा कि बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना एवं बुंदेलखंड की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत रखना हमारा कर्तव्य है। इस आयोजन में प्रतियोगिता के माध्यम से बुंदेलखंड के प्रसिद्ध बुंदेली लोक नृत्य लोक कला को प्रोत्साहित करना एवं मंच प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न लोक नृत्य मंडलियां भाग लेंगी। मंडलियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

बैठक में बाबा फूलनाथ मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले पारंपरिक मेले की स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अस्थायी बाजार व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़े विषयों की समुचित तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

विधायक श्री लारिया ने कहा कि मेले में किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेले की परंपरा एवं गरिमा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, छोटे-बड़े व्यापारियों और नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराना प्राथमिकता है.

बैठक में मंडल अध्यक्षगण,नपा अध्यक्ष मकरोनिया, पाषर्दगण, वरिष्ठ एवं जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मेला आयोजन समिति सदस्यगण उपस्थित थे।

Total Visitors

6189674