होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

बिना लाइसेंस पटाखा विक्रय और भंडारण पर प्रतिबंध, निरीक्षण टीम करेगी सघन जांच

बिना लाइसेंस पटाखा विक्रय और भंडारण पर प्रतिबंध, निरीक्षण टीम करेगी सघन जांच सागर। दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखों की बिक्री और भंडारण ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

बिना लाइसेंस पटाखा विक्रय और भंडारण पर प्रतिबंध, निरीक्षण टीम करेगी सघन जांच
सागर। दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखों की बिक्री और भंडारण को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संदीप जी आर ने जिले के समस्त राजस्व अनुभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पटाखों के विक्रय, भण्डारण और निर्माण पर सख्त निगरानी आवश्यक है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से निगरानी रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि पर्व के दौरान प्रभावी राउण्डअप ड्यूटी लगाई जाए तथा प्रत्येक अनुविभाग में कर्मचारी नियुक्त किए जाएं जो नियमित रूप से बाजार, पटाखा बिक्री स्थलों, अस्थायी दुकानों और संभावित भंडारण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का निरीक्षण करें। सभी थोक, फुटकर और अस्थायी विक्रेताओं की जांच अनिवार्य रूप से की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी विक्रेता बिना वैध लाइसेंस के पटाखों का विक्रय न कर रहा हो।
उन्होंने कहा कि कि अवैध निर्माण, भंडारण एवं विक्रय पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित की जाए। अनुविभागीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर यह सत्यापित करना होगा कि किसी भी दुकान या गोदाम में लाइसेंस सीमा से अधिक मात्रा में पटाखों का स्टॉक न हो और कोई भी प्रतिबंधित श्रेणी के पटाखे विक्रय या भंडारण हेतु उपयोग न किए जा रहे हों। सुरक्षा मानकों जैसे अग्निशमन उपकरण, सुरक्षा दूरी और अन्य विस्फोटक नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इस निगरानी हेतु संबंधित राजस्व, पुलिस, नगरपालिका, अग्निशमन विभाग आदि का संयुक्त निरीक्षण दल बनाया जाए जो प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। यदि किसी भी स्थान पर अवैध गतिविधि पाई जाती है, तो तत्काल पुलिस व संबंधित विभाग के साथ कार्रवाई की जाए और इसकी सूचना शीघ्र जिला कार्यालय को भेजी जाए। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें ।

Total Visitors

6189441