होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के कोतवाली क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदकर किया लहूलुहान

सागर के कोतवाली क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदकर किया लहूलुहान सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर के कोतवाली क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला, चाकुओं से गोदकर किया लहूलुहान

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में नजर आ रहा है इलाके में लगातार हो रही चोरियां, चाकूबाजी, ठगी की वारदातें थमने का नाम नही ले रही।

RNVLive

ताजा मामलें में कोतवाली क्षेत्र के पूर्वयाऊ वार्ड में बीती रात एक युवक पर उसके ही पड़ोसी युवकों ने चाकुओं से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक की अपने पड़ोसियों से बीते माह हुए धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद की रंजिश दोनों पक्षों में बनी हुई थी। शुक्रवार देर रात आरोपी युवकों ने मौका पाकर 27 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आरोपियों ने युवक को घेरकर चाकुओं से वार कर दिया।

RNVLive

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक मनीष सिंघल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इलाके की जनता पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही हैं लोगो का कहना हैं बीते करीब 7,8 माह से अपराधियों के हौसले बुलंद मालूम होते हैं वहीं पुलिस न ही गस्त करते नजर आती है और न संवेदनशील।

Total Visitors

6188980