यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण, पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर और अपने प्राणों को न्योछावर करने से भी नहीं चूकते-पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी
पुलिस लाइन में पुलिस वेदी पर पुष्प अर्पित कर दी गई शहीदों को श्रद्धाजंली
दमोह: पुलिस स्मृति दिवस पर दमोह पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित अन्य अधिकारियों-कमर्चारियों, मीडियाजनों ने पुलिस की वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है इस दिवस उन सभी शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने पिछले वर्ष अपने प्राण न्योछावर किये है, देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया, आज उसी के तत्वावधान में यहां पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया था जिसमें प्रदेश के अलावा अलग-अलग स्टेट और सीआपीएफ के जवान जो शहीद हुए और लोकल में भी शहीदों के परिवारों से मुलाकात की है, उन्हें सम्मानित किया, यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और अपने प्राणों को न्योछावर करने से भी नहीं चूकते है।
सागर में भी पुलिस स्मृति दिवस पर हुआ आयोजित कार्यक्रम, चर्चा हैं कि न ही पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल पहुँचे न ही कलेक्टर संदीप जीआर, हालांकि ज़ोन की आईजी हिमानी खन्ना समय पर आयोजन में पहुँची और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परिवारों से आत्मीयता से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।

