होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

शासकीय आवासो में भाड़े पर रह रहे लोग मिले, निगमायुक्त का औचक निरीक्षण, दो कर्मचारी निलंबित

आवासों की जांच में मिले निगम कर्मचारियों के आवास तथा बड़ी संख्या में मिले किराएदार,निगमायुक्त ने नगर निगम के 2 कर्मचारियों टैक्स ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

आवासों की जांच में मिले निगम कर्मचारियों के आवास तथा बड़ी संख्या में मिले

किराएदार,निगमायुक्त ने नगर निगम के 2 कर्मचारियों टैक्स कलेक्टर शिवकुमार प्यासी एवं सफाई दरोगा गोपाल रैकवार को तत्काल निलंबित करने के दिए निर्देश

RNVLive

सागर।  बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी में गरीब परिवारों को पक्का आवास देने के लिए बनाए गए 1248 आवासों में अवैध रूप से कब्जा करने, आवासों को किराए पर देने व आवासों को अनाधिकृत रूप से विकय करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने नगर निगम के अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ औचक निरीक्षण कर बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी ब्लाकों की जांच कर रहवासियों से चर्चा की तथा उनके आधिपत्य संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया।

निगमायुक्त खत्री अनाउंस करते हुए

 

RNVLive

निरीक्षण के दौरान नगर निगम के टैक्स कलेक्टर शिवकुमार प्यासी के ए-3 ब्लाक में 4 एवं बी-3 ब्लॉक में एक आवास कुल 5 आवास एवं सफाई दरोगा गोपाल रैकवार का एच- 23 ब्लाक में एक आवास पाया गया, उक्त आवासों को किराए पर दिये गए हैं। निगमायुक्त द्वारा दोनों कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए ,जांच के दौरान पाया गया कि सभी ब्लाकों में बड़ी संख्या में आवासों को किराए पर दिया गया है, निगमायुक्त द्वारा ऐसे सभी आवासों को सीलकर निगम का ताला लगवाकर दरवाजे पर लाल स्याही से अपात्र लिखवाकर उसे निगम के आधिपत्य में लेने की कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति का आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान दौरान निगमायुक्त ने कहा कि शासन द्वारा गरीब परिवारों को स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए बाघराज वार्ड में छत्रसाल नगर कालोनी बनाई गई थी, जिसमें अनाधिकृत व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया है,कई व्यक्तियों ने आवास लेकर किराए पर दे दिये हैं तथा गलत तरीके से आवासों को बेच दिया है, ऐसे आवासों की जांच सतत् जारी रहेगी तथा आवंटन निरस्त कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी तथा आवासों में रहने वाले पात्रता रखने वाले किराएदारों को निर्धारित राशि जमा करने पर आवास आवंटन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एनाउंसमेंट कर सभी किराएदारों से कहा कि अब किसी भी व्यक्ति को किराए की राशि न दें, क्योंकि यह नगर निगम की संपत्ति है अगर किसी ने अवैध रूप से कब्जा किया है तो उसकी सूचना भी दें तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें संबंधित पात्रता रखने वाले किराएदार द्वारा राशि जमा करने पर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि शिविर में सभी रहवासियों द्वारा राशि जमा करने पर विद्युत कनेक्शन देने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां पर निवास कर रहे हैं वे संबंधित पुलिस थाना में भी सूचना दें।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एस एस बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपमंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी,कृष्ण कुमार चौरसिया, आयुष शुक्ला, राजू रैकवार सहित बड़ी संख्या में नगर निगम एवं पुलिस बल उपलब्ध था।

Total Visitors

6189095