भोपाल में पदस्थ महिला DSP पर 2 लाख रुपये चुराने का आरोप, अब फरार बताई गई

भोपाल में पदस्थ महिला DSP पर 2 लाख रुपये चुराने का आरोप, अब फरार बताई गई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग की साख को झटका देने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में पदस्थ एक महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला दर्ज होने के बाद से ही डीएसपी फरार बताई जा रही हैं।

सहेली ने लगाई चोरी की शिकायत

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सहेली डीएसपी कल्पना रघुवंशी उनके घर आई थीं। उसी दौरान उन्होंने अपने बैग में रखे दो लाख रुपये और एक मोबाइल फोन गायब पाया। जब घर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो उसमें डीएसपी को घर में दाखिल होते और कुछ देर बाद बाहर निकलते हुए देखा गया।

फुटेज में स्पष्ट रूप से डीएसपी के हाथ में नोटों की गड्डी दिखाई दे रही थी, जिसने चोरी की आशंका को पुख्ता कर दिया।

एफआईआर के बाद से फरार डीएसपी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने कल्पना रघुवंशी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज होते ही डीएसपी फरार हो गईं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

मोबाइल बरामद, नकदी का अब तक कोई सुराग नहीं

पुलिस जांच में चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है, हालांकि दो लाख रुपये की नकदी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और बरामद मोबाइल को अहम सबूत के रूप में रखा गया है।

पुलिस मुख्यालय ने लिया संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने आरोपी डीएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है और कानून की रखवाली करने वाले ही जब कानून तोड़ते दिखते हैं, तो विभाग की साख पर सवाल उठना लाजिमी है।

Scroll to Top