होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

जिला चिकित्सालय में कि गार्ड के साथ हुई मारपीट के 14 दिन बाद मामला दर्ज

जिला चिकित्सालय में गार्ड के साथ हुई मारपीट के 14 दिन बाद मामला दर्ज सागर। जिला अस्पताल की डफरिन में करीब 14 ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

जिला चिकित्सालय में गार्ड के साथ हुई मारपीट के 14 दिन बाद मामला दर्ज

सागर। जिला अस्पताल की डफरिन में करीब 14 दिन पहले एक गार्ड के साथ कुछ युवकों ने और युवती ने मारपीट कर उसकी जांघ में कटर मार दिया था। जिसका मेमो गोपालगंज थाना पुलिस को प्राप्त हुआ। जिसकी जांच के बाद शनिवार को युवती और युवक पर मामला दर्ज किया गया है।

RNVLive

पुलिस ने बताया 12 अक्टूबर को मारपीट में घायल विकास पिता टेकराम रैकवार का मेमो प्राप्त हुआ था। मेमो जांच के दौरान साक्ष्यों और घायल के कथन लिए गए। जिसके बाद आरोपी रिषभ बाल्मिकी और मटरू उर्फ प्रियंका बाल्मिकी के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

क्या था पूरा मामला

RNVLive

11-12 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब दो बजे डफरिन गेट के पास आरोपी रिषभ बाल्मिकी व मटरू उर्फ प्रियंका बाल्मिकी शोर शराबा कर रहे थे। जिनको आहत गार्ड विकास रैकवार द्वारा रोकने पर उक्त आरोपियों द्वारा पहले उसके साथ गाली गालौच कर मारपीट की। जिसके बाद गार्ड को आरोपी मटरू उर्फ प्रियंका बाल्मिकी द्वारा किसी नुकिली चीज से दाहिने पैर की जांघ में मार दिया। जिससे उसकी जांघ से खून निकलने लगा। साथ ही आरोपियों ने किसी प्रकार की शिकायत करने की स्थिति में जान से मारने की धमकी दी गई।

Total Visitors

6189792