52वीं हिन्द केशरी कुश्ती स्पर्धा के लिये मध्य प्रदेश की कुश्ती टीम का चयन ट्रायल सागर में आयोजित होगा ।
सागर । इंडियन स्टाईल कुश्ती महासंघ भारत के तत्वावधान में तथा राज्य भारतीय शैली कुश्ती संघ के सहयोग से देश की सबसे प्रतिष्ठित कुश्ती स्पर्धा हिन्द केशरी 2024-25 एवं 52वीं सीनियर महिला एवं पुरुष भारतीय शैली कुश्ती स्पर्धा का आयोजन दिनांक 20.11.2025 से 23.11.2025 तक सितारा महाराष्ट्र में आयोजित किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश भारतीय शैली कुश्ती संघ की टीम भी भाग लेगी जिसका चयन दिनांक 05.11.2025 को सुबह 10.00 बजे छत्रशाल अखाड़ा सागर म.प्र. में आयोजित है। जिसमें विभिन्न भार वर्ग वजन सीनियर पुरुष 55,60,65,70,75,80,85 एवं 85 से ऊपर 140 किलो ग्राम तक हिन्द केशरी टाईटल साथ ही महिला वर्ग के वजन 48,52,56,62 एवं 65 से ऊपर 90 किलोग्राम तक महिला हिन्द केशरी के लिये चयन किया जावेगा।

