तिलकगंज में 25 समोशरण मंडल विधान का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ
23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होगा कल्पद्रुम महामंडल विधान
सागर। दीपावली पर्व के उपरांत चातुर्मास निष्ठापन शुरू हो जाता है । इसी अवसर पर तिलकगंज जैन समाज के द्वारा आर्यिका विजिज्ञासा श्री माता जी के ससंघ सानिध्य में आज से 25 मंडलीय कल्पद्रुम महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ । आज प्रात: गौराबाई दिगम्बर जैन मंदिर, नमकमंडी सागर से तिलकगंज विधान मंडप तक 101 श्री जी के साथ घटयात्रा निकाली गई ।

तत्पश्चात कपिल मलैया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया , इसमें सौधर्म इन्द्र दिलीप शाह , कुबेर इन्द्र नरेन्द्र नायक एवं भूमि प्रदाता चुन्नीलाल पटेल का सहयोग रहा ।
विधान पं.अंकित जैन के निर्देशन एवं विदुषी बाल ब्र. रूबी दीदी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है !
26 अक्टूबर को दोपहर में होगा पिच्छिका परिवर्तन।
आज विधान के शुभारंभ पर आर्यिका विजिज्ञासा श्री माता जी ने कहा कि ऐसे महा अनुष्ठान से केवल विधान महापात्रों एवं पात्रों को ही नहीं वरन उस भूमि पर रहने वाले अनेक जीवों को पुण्य का फल मिलता है ।

