जिला ग्रामीण कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी
अभियान के लिए जिले के कांग्रेस जनो नें कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष भूपेंद्र मुहासा सें मुलाक़ात की
कांग्रेस पूरे देश सें पांच करोड़ हस्ताक्षर एकत्र क़र जनादेश के रूप में चुनाव आयोग एवं राष्ट्रपति को सौपा जाएगा
सागर। जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़ “अभियान के अंतर्गत 15 सितंबर सें 15 अक्टूबर तक सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान की सफलता के लिए आज जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस कमेटी भूपेंद्र सिंह महासा ने जिले भर से आए हुए कांग्रेसियों से मुलाकात की और अपने-अपने ब्लॉक में सक्रियता से हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने का आवाहन किया।
हस्ताक्षर अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी आशीष ज्योतिषी ने बताया कि यह अभियान राजनीतिक अभियान नहीं है बल्कि देश के संविधान और लोकतंत्र को सुरक्षित रखने की निर्णायक पहल है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी इस अभियान के प्रति बड़े संजीदा हैं यह अभियान ब्लॉक मंडल सेक्टर और बूथ लेवल तक किया जाएगा इस अभियान के तहत पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र कर चुनाव आयोग एवं महामहिम राष्ट्रपति को जनता की सशक्त जनादेश के रूप में सौंपे जाएंगे।
आज इस अभियान के लिए विभिन्न विधानसभाओ से कांग्रेस जन प्रतिनिधि मंडलो के साथ कार्यालय में पधारे और हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त किया। जिनमे प्रमुख रूप से रहली से कमलेश साहू ज्योति पटेल, संजय पटेरिया,एड. बी डी पटेल,रविन्द्र लोधी, बिहारी पटेल, महेंद्र ठाकुर,बीना सें इंदर सिंह ठाकुर, अनुराग पटकुई, बंडा सें देवप्रशांत सिंह, श्रीकांत सराफ, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र परासिया, नरयावली सें सुरेंद्र छावड़ा, पुष्पेंद्र कर्रापुर, हेमंत लारिया, जयदीप तिवारी, संजय रोहितास, सीमा चौधरी, अजय अहिरवार, देवेंद्र कुर्मी, धनसिंह अहिरवार, दीपक दुबे, सुरखी सें नीरज शर्मा,विनोद यादव, विक्रम सिंह सगोनी राजू राजपूत, राजकुमार घनोरा सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल है।
हमें भेजे खबर 9302303212