होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द

हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द सतना। जिले के कुंदहरी गांव में गुरुवार को केंद्रीय कृषि ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

हंगामे के चलते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम रद्द

सतना। जिले के कुंदहरी गांव में गुरुवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसान संवाद कार्यक्रम होना था, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। हालात बिगड़ते देख ऐन मौके पर मंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया।

RNVLive

नागौद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी डॉ. रश्मि पटेल ने समर्थकों के साथ मंत्री के विरोध की घोषणा की थी। उनका कहना था कि जिलेभर के किसान खाद की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं और सरकार इस गंभीर समस्या को सुलझाने की बजाय टालमटोल कर रही है। कांग्रेस ने तय किया था कि मंत्री को काले झंडे दिखाकर और घेराव कर अपना विरोध जताएंगे।

कार्यक्रम स्थल कुंदहरी और आसपास के इलाकों में पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता बिहटा गांव से निकलकर हाईवे की ओर बढ़ने लगे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस तेज हो गई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। कुछ कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर हाईवे पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

RNVLive

कांग्रेस का बयान – “जनता की आवाज से डर गई सरकार”

कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि पटेल ने कार्यक्रम रद्द होने पर कहा कि यह साफ हो गया है कि सरकार जनता की आवाज सुनने से डर रही है। किसानों की समस्या पर जवाब देने के बजाय केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम ही रद्द कर दिया।

प्रशासन सतर्क

घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सख्ती बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की बड़ी गड़बड़ी न हो। हालांकि हंगामे के दौरान कोई बड़ी चोट या गंभीर घटना सामने नहीं आई, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश साफ झलकता रहा।