सागर में लूट और हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
सागर। शहर में लूट और चाकूबाजी की गंभीर वारदात के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है। मामला 16 और 17 सितंबर की दरम्यानी रात का है, जब छतरपुर जिले के ग्राम बंदेलनखेड़ा निवासी रक्षपाल यादव (27) और उसका मौसेरा भाई विक्रम यादव लूट और हमले का शिकार हुए थे।
फरियादी ने बताया कि वह अपने बहिनोई की मोटरसाइकिल से भाग्योदय अस्पताल सागर आया था। 17 सितंबर की रात करीब 12:45 बजे मीरा अस्पताल के पास राजीवनगर वार्ड में चार अज्ञात युवक दो अलग-अलग वाहनों पर पहुंचे। काले रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों और सफेद स्कूटी पर बैठे दो युवकों ने रक्षपाल और उसके भाई को रोक लिया।
पैसों की मांग पर इनकार करने पर हीरो होंडा पर सवार युवक ने चाकू से हमला कर रक्षपाल की जांघ में चोट पहुंचाई और उसकी जेब से 5000 रुपये नगद, मोबाइल फोन और गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। इसी दौरान स्कूटी सवार आरोपियों ने विक्रम यादव पर चाकू से हमला किया, जिससे उसके घुटने के ऊपर गंभीर चोटें आईं। वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी फरार हो गए।
घायल भाइयों को पहले तिली अस्पताल और बाद में भाग्योदय अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 309(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना मोतीनगर प्रभारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर CCTV फुटेज का विश्लेषण किया और आरोपियों की पहचान की।
21 सितंबर को पुलिस ने दो आरोपियों –
1. गौरव कोरी (23 वर्ष), निवासी सुबेदार वार्ड सागर
2. राज कोरी (20 वर्ष), निवासी काकागंज वार्ड सागर
को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। शेष दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
आपराधिक रिकॉर्ड
गौरव कोरी पर पहले से दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
राज कोरी पर भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सराहनीय कार्य
इस मामले के खुलासे में थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, उनि. नंदराम सिंह ठाकुर, प्रआर अरुण दुबे, प्रआर नदीम, आर. पवन, आर. लखन, आर. मंजीत, आर. चंदन, आर. दीपक यादव, एफआरव्ही चालक शरद और नगर रक्षा समिति सदस्य आशीष की अहम भूमिका रही।