मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश

मकरोनिया चौराहे पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल, अतिक्रमण हटेगा, वन-वे होगा सख्त – कलेक्टर के सख्त निर्देश

सागर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर संदीप जी.आर. ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मकरोनिया चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल जल्द शुरू किए जाएंगे, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके। साथ ही तीनबत्ती, मोती नगर, विजय टॉकीज और मस्जिद क्षेत्र तक के वन-वे सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाएगा।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मस्जिद के चारों ओर और प्रमुख मार्गों पर हो रहे अतिक्रमण को शक्ति से हटाया जाए। तीनबत्ती से मस्जिद, मस्जिद से राधा टॉकीज, कीर्ति स्तंभ और विजय टॉकीज चौराहे तक सड़क किनारे के अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पीली लाइन से बाहर पार्किंग करने वालों पर जब्ती की कार्रवाई होगी।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ विवेक के.वी., पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी महेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी साहित्य तिवारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने सुझाव दिया कि यातायात प्रबंधन में पुलिस बल के साथ एनसीसी कैडेट्स की भी मदद ली जाए, जिससे मकरोनिया चौराहे पर सुचारू यातायात सुनिश्चित हो सके। उन्होंने दुकानदारों और वाहन मालिकों से अपील की कि दुकान का सामान बाहर न रखें और न ही सड़क पर गाड़ियां खड़ी करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने राहवीर योजना के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके और उसका सुरक्षित इलाज हो सके।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top