अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षक निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई
सागर। जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण अभियान जारी है, जिसके तहत अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला, रामपुर (विकासखण्ड बीना) के निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनमें प्राथमिक शिक्षक सुदर्शन राय, राधा राय और प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुरहा शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि संस्था में शासकीय योजनाओं का लाभ बच्चों तक नहीं पहुंच रहा था और प्रभारी प्रधानाध्यापक का विद्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं था। इससे पहले भी बीआरसीसी की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण कर उसे बंद पाया था। ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिकायत की थी कि स्कूल समय पर नहीं खुलता और अक्सर पहले ही बंद कर दिया जाता है।
कलेक्टर के आदेश पर की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने और लापरवाह शिक्षकों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा।