होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षक निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई

अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षक निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई सागर। जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षक निलंबित, कलेक्टर के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई

सागर। जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण अभियान जारी है, जिसके तहत अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

RNVLive

इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला, रामपुर (विकासखण्ड बीना) के निरीक्षण के दौरान तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इनमें प्राथमिक शिक्षक सुदर्शन राय, राधा राय और प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार गुरहा शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि संस्था में शासकीय योजनाओं का लाभ बच्चों तक नहीं पहुंच रहा था और प्रभारी प्रधानाध्यापक का विद्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं था। इससे पहले भी बीआरसीसी की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण कर उसे बंद पाया था। ग्रामीणों और अभिभावकों ने शिकायत की थी कि स्कूल समय पर नहीं खुलता और अक्सर पहले ही बंद कर दिया जाता है।

RNVLive

कलेक्टर के आदेश पर की गई इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधारने और लापरवाह शिक्षकों पर लगाम कसने के लिए प्रशासन अब किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा।

Total Visitors

6190195