शासन द्वारा विद्यार्थियों को कौशल तथा उनकी दक्षता संवर्धन के लिए निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है- डा ए सी जैन
वर्तमान समय में रोजगार का रास्ता स्वरोजगार से होकर निकलता है – डा अमर जैन
सागर। प्रधानमंत्री कॉलेज का शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, सागर मध्य प्रदेश के स्वामी विवेकानंद के लिए मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया, यह कार्यक्रम 12 अगस्त से 18 सितंबर तक संचालित किया गया। समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए सी जैन ,स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल डॉ. अमर कुमार जैन एवं जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी श्री आर सी प्रजापति में प्रशिक्षण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम स्नातक द्वितीय तृतीय एवं स्नातकोत्तर के चयनित 50 विद्यार्थियों ने सफलता पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया इसके पश्चात प्रतिभा मौर्य, ऋषिका तिवारी, ऋषि राज दागी कुंती ,रजक प्रद्युम्न दुबे ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से न केवल संचार कौशल, औपचारिक पहनावा ,कंप्यूटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा में आने वाली मैथ्स रीजनिंग, एप्टीट्यूड रीजनिंग ,एनालिटिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड तथा मॉक इंटरव्यू जैसी सत्र आयोजित किए गए जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए संबल प्राप्त हुआ, और उनका आत्मविश्वास बड़ा है, स्वामी विवेकानंद के लिए मार्गदर्शन योजना के जिला नोडल डॉ अमर कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार का रास्ता स्वरोजगार से होकर निकलता है। शासन के पास नौकरियां सीमित होती है जबकि स्वरोजगार में असीमित संभावना होती है इसलिए विद्यार्थियों को अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ करके दूसरे लोगों को रोजगार देने का कार्य करना चाहिए । रोजगार की तैयारी विद्यार्थी को 12वीं के बाद से ही प्रारंभ कर देना चाहिए जिससे ग्रेजुएशन होते होते वह रोजगार के क्षेत्र में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सके। जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहां की यह सभी प्रशिक्षण बाजार में उपलब्ध कार्य एवं मांग की अनुरूप दक्षता संवर्धन के लिए शासन द्वारा कराए जाते हैं, जो उन्हें निश्चित ही रोजगार प्राप्त करने में सहायक होते हैं।
सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए सी जैन ने कहा कि शासन द्वारा सदैव विद्यार्थियों को कौशल तथा उनकी दक्षता संवर्धन के लिए निरंतर प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कराया रहा है, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त हो सके। 22 सितंबर सोमवार को आयोजित हो रहे एक दिवसीय करियर अवसर मिले तथा युवा संगम कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे कंपनियों के प्रतिनिधियों के सभी विद्यार्थियों को साक्षात्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया। अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्री आर सी प्रजापति द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ऋषिका तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर अजय सिंह ठाकुर, डॉ दिव्या गुरु सुनील केसरवानी सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की