आंगनवाडी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण : समय पर भोजन एवं नाश्ता प्रदान नहीं करने पर स्व सहायता समूहों को नोटिस जारी
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सागर शहरी 01 परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र कमांक 16 शिवाजी वार्ड, आंगनवाडी केन्द्र कमांक 20 गोपालगंज, आंगनवाडी केन्द्र सिविल लाईन केन्द्र कमांक 08, आंगनवाडी केन्द्र संजय नगर केन्द्र कमांक 25 का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आंगनवाडी केन्द्र शिवाजी वार्ड एवं गोपालगंज वार्ड में बच्चों को 11.30 बजे तक नाश्ता एवं भोजन प्राप्त नहीं होना पाये जाने से कृति स्वसहायता समूह को पुनः नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र कमांक 25 संजय नगर में प्रातः 11 बजे तक नाश्ता एवं भोजन प्रदाय नहीं किये जाने से सीता स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है तथा सिविल लाईन वार्ड केन्द्र कमांक 08 में प्रातः 10.30 बजे तक भोजन एवं नाश्ता प्रदाय नहीं किये जाने से राधे-राधे स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया जाकर तीनों समूहों से 03 दिवस में जबाब मांगा गया है एवं 03 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए अनुबंध समाप्ति की कार्यवाही की जावेगी।