सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”

सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”

सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धनोरा और बनखिरिया के बीच सड़क किनारे कीचड़ में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही जांच अधिकारी हुकुम सिंह अपनी टीम और शव वाहन के साथ मौके पर पहुंचे।

करीब छह घंटे से सड़क किनारे कीचड़ में उल्टा पड़ा होने के कारण लोग इसे लाश समझ बैठे थे और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जैसे ही शव उठाने की कोशिश की, तभी वह व्यक्ति अचानक उठकर खड़ा हो गया और ज़ोर से कहने लगा – “मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं।” यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी और मौजूद लोग कुछ पल के लिए दंग रह गए।

पुलिस ने बताया कि कीचड़ में पड़ा व्यक्ति ग्राम बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी निकला। वह शराब के नशे में था और बाइक से उतरकर शौच के लिए सड़क किनारे गया था। इसी दौरान फिसलकर कीचड़ में गिर पड़ा और नशे की हालत में उठ नहीं सका।

जांच अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि समय रहते सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वरना उलटे पड़े रहने से दम घुटने की वजह से उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने उसका चेहरा धुलवाया और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। साथ ही समझाइश दी कि आगे से इतनी ज्यादा शराब का सेवन न करे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top