होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”

सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं” सागर जिले ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”

सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धनोरा और बनखिरिया के बीच सड़क किनारे कीचड़ में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही जांच अधिकारी हुकुम सिंह अपनी टीम और शव वाहन के साथ मौके पर पहुंचे।

RNVLive

करीब छह घंटे से सड़क किनारे कीचड़ में उल्टा पड़ा होने के कारण लोग इसे लाश समझ बैठे थे और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जैसे ही शव उठाने की कोशिश की, तभी वह व्यक्ति अचानक उठकर खड़ा हो गया और ज़ोर से कहने लगा – “मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं।” यह दृश्य देखकर पुलिसकर्मी और मौजूद लोग कुछ पल के लिए दंग रह गए।

पुलिस ने बताया कि कीचड़ में पड़ा व्यक्ति ग्राम बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी निकला। वह शराब के नशे में था और बाइक से उतरकर शौच के लिए सड़क किनारे गया था। इसी दौरान फिसलकर कीचड़ में गिर पड़ा और नशे की हालत में उठ नहीं सका।

RNVLive

जांच अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि समय रहते सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वरना उलटे पड़े रहने से दम घुटने की वजह से उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने उसका चेहरा धुलवाया और चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। साथ ही समझाइश दी कि आगे से इतनी ज्यादा शराब का सेवन न करे।

Total Visitors

6190153