होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में सनसनी  झाड़ियों में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हत्या

सागर में सनसनी  झाड़ियों में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हत्या सागर। जिले के कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर में सनसनी  झाड़ियों में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हत्या

सागर। जिले के कैंट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब खेतों के पास झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की गर्दन पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या की गई है।

RNVLive

मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

RNVLive

मृतक की पहचान करन पटेल के रूप में

प्राथमिक जांच में मृतक की पहचान करन पटेल (30) निवासी रजाखेड़ी मकरोनिया के रूप में हुई है। करन मूल रूप से बंडा क्षेत्र का रहने वाला था और सागर में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात से ही वह घर नहीं लौटा था।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।