होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर की मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब,1 आरोपी गिरफ्तार

सागर की मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब,1 आरोपी गिरफ्तार सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सात पेटी शराब के ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर की मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब,1 आरोपी गिरफ्तार

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सात पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से अर्जनी रोड बालाजी मंदिर के पास शराब लाकर रखे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर की बताई जगह अर्जनी रोड बालाजी मंदिर के पास पहुंची। जहां एक व्यक्ति बाइक क्रमांक एमपी 15 एनजी 8205 लिए खड़ा था।

RNVLive

पुलिस को देख झाड़ियों के पीछे छिपा

पुलिस को आते देख बाइक छोड़कर शराब लेकर झाड़ियों के पीछे छिपने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम शुभम पिता महेश सेन बताया है, वह शनिचरी कृष्णगंज वार्ड का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने झाड़ी के पास चेक किया तो 7 पेटी खाकी रंग के कार्टून रखे मिले।

RNVLive

कार्टूनों को खोलकर देखा तो हर कार्टून में 50-50 पाव (250ml) देशी प्लेन शराब के मिले। कुल 350 पाव यानी की 63 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस शराब, बाइक जब्त कर आरोपी को थाने लाई। जहां आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Total Visitors

6190065