सागर: कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, एक घायल

कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, एक घायल

सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर चाकू बाजी हुई। जिसमें दो युवकों के घायल होने की जानकारी सूत्रों से मिली। जिसमें से घायल ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत की। वहीं दूसरा घायल सीधे अस्पताल पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले लच्छू चौराहा के पास रविवार की देर शाम अभी जैन का वहीं के विश्वकर्मा परिवार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान दोनों में जब कर मारपीट होने लगी। साथ ही चाकू बाजी भी हुई। इस चाकू बाजी में शुभांशू विश्वकर्मा के पैर में चाकू लग गया। जिसकी शिकायत शुभांशू ने थाना में की। शिकायत में उसने बताया कि अभी जैन का मेरे परिवार से विवाद चल रहा था मैं बीच बचाव करने गया तो उसने मेरे पैर में चाकू मार दिया। वहीं सूत्रों के बताए अनुसार इस विवाद के दौरान अभी जैन को चाकू लगें हैं। जिसे उसके पहचान के लोग सीधे अस्पताल ले गए है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top