गौरनगर, जैन मंदिर के पास चोरी करने वाले आरोपियो को सागर पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
सागर। दिनाँक 09/08/25 को फरियादियों रश्मि पति राजकुमार जैन उम्र 37 साल निवासी एलआईजी-160 गौरनगर मकरोनिया द्वारा दिनांक 08/08/25 को घर में अज्ञात चोरो के द्वारा सोने चांदी के अभूषण व नगद रूपये कुल 90000 रूपये चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट की थी जिस पर थाना मकरोनिया में अपराध क्र. 221/25 धारा 305, 331(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र में चोरी जैसी बरदात होने से सूचना बरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जो श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास सहवाल के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया अजय कुमार सनकत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे कैमरो को चैक किया गया एवं मुखविरो से जानकारी ली गयी जो आरोपियो की पहचान आदर्श उर्फ बिड्डू घोषी, सौरभ राय निवासी भडराना थाना बण्डा के रूप में हुई। आरोपी सौरभ राय को दिनांक 04/09/25 को गिरफ्तार कर आरोपी से पूछताछ कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया एवं शेष आरोपी आदर्श उर्फ बिड्डू घोषी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा बडतूमा के पास बने हेलीपेड से दिनांक 17/09/25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। आरोपियो से घटना में प्रयुक्त हुयंडाई ग्रांड आईटेन कार को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रावेन्द्र सिंह चौहान, सउनि, काशीराम, सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्र.आर.543 जानकी मिश्रा, प्र.आर. 1637 अतुल दुबे, आर. 609 अजय, आर. 1469 अरबिन्द, आर. 1364 शुभम विश्वकर्मा, आर चा0. 1450 बृजेश की विशेष भूमिका रही।