Sagar: समाज के पहरेदारों का सम्मान करेंगे,अधिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश मंत्री,मनी सिंग गुरोंन

समाज के पहरेदारों का सम्मान करेंगे,अधिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश मंत्री,मनी सिंग गुरोंन

सागर। सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश मंत्री मनी सिंग गुरोंन हाल ही में विदेश यात्रा से अपने वतन और गृह नगर लौटे है,पूर्व निर्णय के अनुसार मनी सिंग द्वारा जल्द ही,समाज के पहरेदार और न्याय प्रक्रिया के महत्वपूर्ण अंग,(प्रेस,पुलिस,लॉयर )पत्रकार,पुलिस,और वकीलों का सम्मान करेंगे,मनी सिंह का कहना है कि चाहे पत्रकार हो पुलिसकर्मी हो या वकील हो यह हमेशा ही न्याय की मांग करने वालों के साथ खड़े नजर आते हैं,कोई भी परिस्थिति हो लेकिन यह अपना कर्तव्य नहीं भूलते,और इसी वजह से ये सम्मान के हकदार हैं,हालांकि लोगों की अलग अलग राय हो सकती है लेकिन अगर सच्चाई की तह तक जाया जाए तो कहीं ना कही किसी न किसी रूप में न्याय के पीछे इनकी सहभागिता जरूर होती है,इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द एक सम्मान समारोह के माध्यम से इन सभी का सम्मान किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top