सागर में RTI की ब्लैकमेलिंग बनी लेखपाल की मौत की वजह, जिले भर के एक्टिविस्टो की जांच शुरू !

सागर। कोरी समाज उत्थान संगठन सागर ने कल दिनांक 19/9/25 दिन शुक्रवार को सागर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 11/09/2025 को जिले के राहतगढ़ नगर परिषद में लेखापाल के पद पर पदस्थ हेमराज कोरी की मौत में आरोपी RTI एक्टिविस्ट पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि मृतक लेखपाल को सत्येंद्र जैन नाम का व्यक्ति ब्लेक मेल कर था वह आफिस में जाकर एवं उनके घर जाकर मानसिक प्रताड़ना दे रहा था और बार-बार पैसों की मांग कर रहा था। जिस कारण लेखपाल हेमराज कोरी ने अपने परिजनों से भी कहा था कि RTI एक्टिविस्ट सत्येंद्र जैन बहुत परेशान कर रहा है ऐसा लगता है कि आत्मा हत्या कर लूं। आखिरकार लेखपाल ने परेशान होकर मौत को गले लगा लाया।
राहतगढ़ व सागर क्षेत्र वासी एवं लेखपाल की समाज के लोगों में RTI सत्येंद्र जैन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त हैं।
ज्ञापन में  पुलिस अधीक्षक से इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही समूचे सागर में ऐसे RTI की आड़ में ब्लैकमेलिंग का धंधा करने वालो की जाँच कर ठोस कार्यवाई की पुरजोर माँग की गई है।

RTI व 181 के नाम पर हो रहा ब्लैकमेलिंग क धंधा

ज्ञापन के दौरान लोगो ने कहा कि राहतगढ़ समेत सारे जिले में RTI व 181 ऐसी सुविधाओं का नाजायज फायदा उठा कर ब्लैकमेलिंग का धंधा फलफूल रहा है जानकारी मिली है कि अमुक विभाग के ही कुछ लोग ऐसे अड़ीबाजी करने वालो से मिले रहते हैं, शासन प्रशासन में बैठे वरिष्ठ अधिकारी भी ऐसे लोगो से कहीं न कहीं भयभीत रहते मालूम होते हैं तब ही तो ठोस कार्यवाई नही होती अब कमर्चारी मौत को गले लगा लेते हैं तब ही कुछ दिन की सरगर्मी होती है फिर मामला शांत हो जाता हैं।

प्रशासनिक सूत्रों से ज्ञात हुआ है अब जिले भर में फैले RTI ब्लैकमेलिंग करने वालो की पड़ताल शुरू हो गयी है जिसका एक ही काम है RTI व 181 लगा कर अवैध बसूली, बहरहाल राहतगढ़ जनपद से उक्त सूची भी ली गयी है जिसमें अनेक RTI एक्टिविस्ट जो लगातार रक के बाद एक RTI लगाते है और फिर शांत हो जाते हैं।

बहरहाल आरोपी सतेंद्र जैन ने बीते दिन जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी जो खारिज हुई है कि जानकारी लगी है अब कोरी समाज के लोग जमानत लर आपत्ति लगाने की तैयारी में है।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कोरी समाज उत्थान संगठन के अध्यक्ष ठाकुर दास कोरी, महामंत्री परमानंद कोरी,डी.आर.कोली,मोहन लाल कोरी,सी एल कोरी, गोपीचंद कोरी भगवान दास कोरी मनोहर शर्मा, पार्षद गोलू कोरी,लल्लू राम कोरी,प्रताप कोरी मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top