होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

पेट्रोल बम फेंकने की धमकी और मारपीट के आरोप में मोहल्लेवासियों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

पेट्रोल बम फेंकने की धमकी और मारपीट के आरोप में मोहल्लेवासियों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत सागर। शहर के 17 मुहाल ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पेट्रोल बम फेंकने की धमकी और मारपीट के आरोप में मोहल्लेवासियों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

सागर। शहर के 17 मुहाल इलाके के महिला-पुरुष और युवा बड़ी संख्या में सोमवार दोपहर 3 बजे एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने मोहल्ले के ही संजय कोरी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।

RNVLive

मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि संजय कोरी और उसके परिवारजन आए दिन लोगों से गाली-गलौज करते हैं और घरों के ऊपर पेट्रोल बम फेंकने की धमकी देते हैं। इस संबंध में मोहल्ले के लोगों ने लिखित ज्ञापन भी सौंपा।

बल्लू उर्फ बलराम ने बताया कि कुछ दिन पहले संजय कोरी और उसके परिजनों ने विधवा महिला अनीता राजपूत के घर में तोड़फोड़ की थी। इस घटना के प्रत्यक्ष गवाह वे और उनका साथी मोहन कोरी हैं। उन्होंने आगे कहा कि दो दिन पहले रात में संजय कोरी व उसके परिजनों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से उन पर हमला किया और गंभीर मारपीट की।

RNVLive

वहीं पीड़ित अनीता राजपूत ने कहा कि संजय कोरी और उसका परिवार मोहल्ले में लगातार दहशत फैलाए हुए है। वह अक्सर पड़ोसियों से झगड़ा करते हैं और धमकी देकर मोहल्ले का माहौल खराब कर रहे हैं।

मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संजय कोरी और उसके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रह सके।