रानी अवन्तीरबाई लोधी विश्वचविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के सभी परिणाम जारी

रानी अवन्तीरबाई लोधी विश्वचविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के सभी परिणाम जारी

सागर। रानी अवन्ती्बाई लोधी विश्वाविद्यालय, सागर द्वारा सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को जारी कर दिये गये है। स्नावतक प्रथम वर्ष के अंतर्गत बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम., बी.एच.एससी., बी.बी.ए., बी.सी.ए. के 28 परीक्षा केन्द्रों के लगभग पंद्रह हजार परीक्षार्थियों के परिणाम सागर में नवीन स्था पित विश्वेविद्यालय के वार्षिक परीक्षाओं के प्रथम परिणाम है। बी.कॉम. रिटेल मैनेजमेंट तथा बी.लिब. के परीक्षा परिणाम विश्वरविद्यालय द्वारा पहले ही जारी किये जा चुके है। उक्ते सभी परीक्षा परिणाम विश्वष‍विद्यालय की वेबसाईट www.ralvv.mponline.gov.in पर उपलब्धम हैं।
परीक्षा परिणाम जारी होने के दिनांक से आगामी पंद्रह दिवस तक पुन: मूल्यारकंन/ पुनर्गणना/ उत्तरपुस्तिका अवलोकन हेतु आवेदन विश्व विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकेंगे।
परीक्षा परिणाम जारी होने के अवसर पर कुलगुरू प्रो. विनोद कुमार मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को उज्व्होनल भविष्यल के लिए शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो. शक्ति जैन ने बताया कि परीक्षा परिणाम की अंकसूचियां डिजीलॉकर पर उपलब्धए होंगी।

हमे भेजे खबर 9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top