होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

राजस्व कार्यों में लापरवाही और बैठकों से गैरहाज़िर रहने पर पटवारी सस्पेंड

राजस्व कार्यों में लापरवाही और बैठकों से गैरहाज़िर रहने पर पटवारी सस्पेंड सागर। एसडीएम केसली ने पटवारी प.ह.नं. 46- जमुनिया चिखली दांगी ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

राजस्व कार्यों में लापरवाही और बैठकों से गैरहाज़िर रहने पर पटवारी सस्पेंड

सागर। एसडीएम केसली ने पटवारी प.ह.नं. 46- जमुनिया चिखली दांगी पटवारी को अनुशासनहीनता एवं कदाचरण बरतने पर निलंबित कर दिया। जारी निलंबन आदेश के अनुसार तहसीलदार केसली के प्रतिवेदन के अनुसार पटवारी दीपेश दांगी द्वारा राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने तथा हल्के में उपस्थित न रहने एवं राजस्व समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया तथा सूचना पत्रों के जबाब दीपेश दांगी पटवारी द्वारा आज दिनांक तक प्रस्तुत नहीं किया गया। पटवारी का यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों व निर्देशों की अवहेलना करना है जो अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस कारण दीपेश दांगी पटवारी प.ह.नं. 46- जमुनिया चिखली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

RNVLive