अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ 

अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ 
सागर। आदिवासी समुदाय के आखिरी पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान कर आदिवासी समुदाय को लाभान्वित करें एवं आदिवासी ग्रामों की विकास योजनाएं आदिवासी समुदाय के हिसाब से तैयार कर ग्रामों का संपूर्ण विकास करें साथ ही , एक एक आदिवासी ग्रामों को अधिकारी गोद लेकर मूलभूत विकास की दिशा में कार्य करें ।उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर वन अधिकारी श्री शैलेश माचला, सहायक श्री सुधीर श्रीवास्तव, राजेश  अशफाक खान सहित अन्य विभाग अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर मौजूद थे।
कलेक्टर  संदीप जी आर ने शुभारंभ अवसर पर कहां कि आदि कर्म योगी योजना के माध्यम से सभी मास्टर ट्रेनर आदिवासी समुदाय के ग्रामों में जाकर शासन की योजनाओं को सत प्रतिशत प्रदान करने का कार्य करेंगे और आदिवासी समुदाय से चर्चा कर विकास योजना बना है जिससे कि आदिवासी समुदाय का लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामों में रात्रि विश्राम करें एवं आदिवासी समुदाय की महिला पुरुष एवं सभी को वित्तीय साक्षरता एवं साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आपकी योजनाओं को डिजिटल रूप से तैयार करें और यह गूगल सेट तैयार कर उसमें सभी समस्याएं को अंकित किया जाए जिससे उनका निराकरण समय सीमा में हो उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के नाम पंचायत भवन की दीवार पर अंकित किया जावे इसी प्रकार शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल सहित सामाजिक कुरीतियों की संबंध में भी जानकारी दें।
 उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की सभी गर्भवती माता की समय पर सभी प्रकार की जांच की भी जानकारी दें एवं नवजात शिशु का समय पर टीकाकरण की भी जानकारी प्रदान करें । उन्होंने कहा सभी अधिकारी आदिवासी समुदाय से उनके कल्चर का भी ज्ञान प्राप्त करें और उसी के हिसाब से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सांस्कृतिक रूप से जुड़ा स्थानीय नेतृत्व तैयार किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंच सके।
सहायक उपायुक्त श्री सुधीर श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान के लिए जिले के 73 गांवो का चयन किया गया है। जिसमें
सागर जिले में केसली ब्लॉक के 31 ,देवरी के 13, रहली के 9 शाहगढ़ के 6, बंडा के 5, राहतगढ़ के 3 सागर , जेसीनगर के 2 -2 तथा बीना एवं खुरई के एक – एक गांव कुल 73 ग्राम शामिल है, प्रत्येक गांव में शासन से जुडी योजनाओं की सेवाओं को ओर अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से आदि सेवा केन्द्र बनाये जायेगे।
अभियान के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर आदि कर्मयोगी, विकासखण्ड स्तर पर आदि सहयोगी तथा ग्राम स्तर पर आदि साथी के नाम से जिला, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी रहेगे। ग्राम लेबल पर आदि साथी के रूप में चिन्हित किये जाने वाले वॉलेटियर्स में सेवारत अथवा सेवा निवृत्त सरकारी अधिकारी, जनजातीय युवा , शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, पारम्पारिक ज्ञान के धारक और स्वयंसेवक शामिल होंगे, जो जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए कार्य करेंगे, अभियान की निगरानी के लिए कलेक्टर के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट रिस्पासिव गवर्नेस ग्रुप (डीआरजीजी) का गठन किया गया है।
कार्यक्रम के पूर्व में कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं अन्य अतिथियों के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर श्रीमती बबीता सोनी, श्री विजय जैन, श्री महेश सोनी, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री दीपेश जैन, श्री एन आर भारती सहित और मास्टर ट्रेनर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शालिनी जैन ने किया जबकि आभार श्री विजय जैन ने माना।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top