कलेक्टर के निर्देश पर प्रस्तावित देवल गौशाला की दस एकड़ जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

कलेक्टर के निर्देश पर प्रस्तावित देवल गौशाला की दस एकड़ जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर बीना के प्रस्तावित देवल ग्राम की गौशाला की दस एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम बीना श्री विजय डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर बीना की देवल ग्राम में 412 एकड़ में अत्याधुनिक गौशाला प्रस्तावित की गई है जिसमें कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने पर कुछ लोगों के द्वारा लगभग 10 एकड़ जमीन पर फेंसिंग एवं टपरा बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है उस पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गोशाला की भूमि पर फेंसिंग लगाकर और टपरा बनाकर अवैध रूप से कर कब्जा किया गया था। जिसको जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई उन्होंने बताया कि इसी प्रकार आगे भी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top