Wednesday, December 24, 2025

कुख्यात कैदी अस्पताल से फरार, 4 पुलिसकर्मी थे तैनात

Published on

छतरपुर। जिले के जिला अस्पताल में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां अस्पताल के कैदी वार्ड से देर रात आरोपी पुलिस की ही राइफल लेकर फरार हो गया। कैदी वार्ड से पुलिस को चकमा देकर भागने वाले कैदी का नाम रविंद्र सिंह परिहार है, उसे कुछ महीने पहले ही पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। रविंद्र एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर कई संगीन मामले पहले से ही दर्ज हैं। गुरुवार रात 3 बजे रविंद्र जिला अस्पताल के कैदी वार्ड से चार पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए उनकी ही राइफल लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, कैदी वार्ड में चार पुलिसकर्मी तैनात थे। देर रात जैसे ही रविंद्र को एहसास हुआ कि यह पुलिसकर्मी गहरी नींद में हैं, इसी का फायदा उठाते हुए रविंद्र वहां से भाग निकला। सुबह होते-होते जैसे ही मामला पुलिस के आला अधिकारियों को पता चला, पुलिस महकने में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छतरपुर एसपी अगम जैन ने कैदी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

10 हजार का इनाम किया घोषित

एसपी आगम जैन ने एक बार फिर आरोपी रविन्द्र को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इससे पहले रविंद्र पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बाद में पुलिस ने एनकाउंटर करते हुए उसे छतरपुर के आसपास के जंगलों से गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस की सारी मेहनत पर पानी फेरते हुए रविंद्र राइफल लेकर अस्पताल से फरार हो गया है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद से ही एसपी अगम जैन ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसपी ने पुलिस की कई टीमें बना दी हैं। एसपी अगम जैन का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही हमारी टीम आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।

Latest articles

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर  अनिल...

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...

More like this

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर  अनिल...

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।