नगर निगम कमिश्नर सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराएं- कलेक्टर श्री संदीप जी आर

योजनाओं में प्रगति न लाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर निगम कमिश्नर सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

सागर। शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समय सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा सहित समस्त एसडीएम सहित सभी विभाग अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि शासन के द्वारा लोक हितकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आपदा राहत की राशि भी समय का प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने एवं शासन की योजना का लाभ प्रदान करने में विलंब करने पर विभिन्न अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस एवं एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही एसडीएम माल्थोन मनोज चौरसिया को बैठक में अनुपस्थित रहने पर एवं नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया पवन शर्मा के द्वारा हितग्राहियों को समय सीमा में लाभ प्रदान नहीं करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीएमओ माल्थोन प्रभु शंकर खरे, सीएमओ खुरई राजेश मेहते, सीएमओ बंडा आरसी अहिरवार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी माल्थोन सचिन गुप्ता को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।’इसी प्रकार एक बगिया मां के नाम योजना के अंतर्गत सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किए एवं फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत समय पर पौधारोपण न करने पर चार जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी किए हैं। इसी प्रकार परियोजना अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव एवं डीपीएम श्री प्रभास मोड़ोतिया को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top