मतस्य बीज उत्पादन कार्य में उदासीनता बरतने पर छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के मतस्य अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में मछली का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश सागर संभाग के सभी मत्स्य पालन अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा कि शासन द्वारा मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने, मत्स्य पालन के माध्यम से मछुआ परिवारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना एवं अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मत्स्य पालन के लिए संचालित योजनाओं का सागर संभाग में परिणाम मूलक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा है कि सागर संभाग में मत्स्य पालन की गतिविधियों से मछुआ परिवारों को रोजगार मिलना ही चाहिए।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश मंगलवार को मत्स्य पालन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी शासकीय तालाबों में मछली पालन का कार्य प्राथमिकता से कराया जाना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सागर संभाग का कोई भी शासकीय तालाब मछली पालन की गतिविधियों वंचित न रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे। बैठक में चालु मानसून सीजन में मतस्य बीज उत्पादन की जिलेवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान संभाग के सागर जिले को छोड़कर संभाग के सभी जिलों में मतस्य बीज हेचरी होने के बावजूद मतस्य बीज उत्पादन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर तथा लक्ष्य के विरुद्ध कम उत्पादन होने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक संचालक मतस्योद्योग, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, पन्ना एवं दमोह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कमिश्नर ने मछुआ परिवारों को मछुआ क्रेडिट कार्ड वितरण योजना की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सागर संभाग के सभी जिलों में मछुआ परिवारों को क्रेडिट कार्ड वितरण में अपेक्षित कार्य नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में कमिश्नर ने निवाडी, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिले में मछुआ क्रेडिट कार्ड वितरण कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कमिश्नर ने संबंधित जिले के कलेक्टरों से दूरभाष पर चर्चा की तथा मछुआ परिवारों को प्राथमिकता के साथ मछुआ क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की प्रगति की जिलेवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का क्रियान्वयन सागर संभाग में प्रभावीतौर से कराएं।
समीक्षा के दौरान कमिश्नर को अवगत कराया गया कि टीकमगढ़ और पन्ना जिले में प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना का क्रियान्वयन ठीक से नहीं किया गया है। टीकमगढ़ जिले में प्रधानमंत्री मतस्य संपदा योजना की राशि समर्पित कर दी गई है। जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सहायक संचालक मतस्योद्योग टीकमगढ़ को नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। कमिश्नर द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला, संयुक्त संचालक मत्स्योद्योग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।