सागर संभाग में खाद बीज गुण नियंत्रण के लिए कार्यवाही नहीं होने पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी
सागर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग में अमानक स्तर के बीज खाद एवं कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सागर संभाग के सभी कृषि विभाग के उपसंचालकों को दिए हैं। कमिश्नर ने सागर संभाग के कृषि विभाग के सभी उपसंचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अमानक स्तर के खाद बीज और कीटनाशक बेचने वाले फर्मों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग में किसी भी स्थिति में अमानक स्तर का खाद बीज और कीटनाशकों का विक्रय नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने कहा कि अगर कोई फर्म अमानक स्तर का खाद बीज और कीटनाशक विक्रय करता हुआ पाया जाता है तों ऐंसे फर्मों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। कमिश्नर ने सागर संभाग में खाद, बीजों और कीटनाशकों के गुण नियंत्रण हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने के कारण सागर संभाग के सभी कृषि विभाग के उपसंचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश संयुक्त संचालक कृषि को दिए हैं।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश आज कृषि विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सागर संभाग में पराली जलाने से होने वाले हानियों के प्रति किसानों को जागरुक करें तथा पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए सतत प्रयास करें। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग में आधुनिक कृषि यंत्रों हैप्पी सीडर, सुपर सीडर के संबंध में कियानों को जानकारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हैप्पी सीडर और सुपर सीडर जैसे कृषि यंत्रों का किसानों के बीच में प्रदर्शन कराएं और उनका उपयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी करें। बैठक में कमिश्नर ने स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्वाईल हेल्थ कार्ड योजना का शतप्रतिशत लक्ष्य सभी जिलों में पूर्ण कराएं। बैठक में कमिश्नर द्वारा सागर संभाग की मंडी समितियों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड ने बताया कि सागर संभाग में 36 मंडियां संचालित हैं। सभी मंडियों में आवक की स्थिति धनात्मक है और सभी मंडियों की आय भी धनात्मक स्थिति में है। बैठक में कमिश्नर द्वारा एमपीएग्रो के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक विकास श्री राकेश शुक्ला, संयुक्त संचालक कृषि सागर संभाग, संयुक्त संचालक सहकारिता, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड सागर एवं एमपीएग्रो के अधिकारी उपस्थित रहे।