NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर : कैडेट्स के सर्वांगीण विकास की अनूठी पहल

NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर : कैडेट्स के सर्वांगीण विकास की अनूठी पहल

सागर। 07 एम.पी. बालिका बटालियन एनसीसी सागर के तत्वावधान और मेजर प्रतिभा तिवारी के मार्गदर्शन में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सिरौजा, सागर में 18 सितम्बर से संचालित है, जिसका समापन 27 सितम्बर को होगा। इस शिविर में 400 कैडेट्स (बालक एवं बालिका दोनों) की सहभागिता हो रही है, जिसमें सीनियर और जूनियर विंग के कैडेट्स सम्मिलित हैं।
यह प्रशिक्षण शिविर एनसीसी के ध्येय वाक्य “एकता और अनुशासन” को चरितार्थ करते हुए कैडेट्स को न केवल सैन्य अनुशासन बल्कि सामाजिक सरोकारों और व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रदान कर रहा है।

बहुआयामी गतिविधियों का समावेश

शिविर के दौरान कैडेट्स को विभिन्न सैन्य और सामाजिक गतिविधियों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इनमें फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, पीटी एवं योगा, हेल्थ एवं हाइजीन, आपदा प्रबंधन, सोशल वर्क, बैटल क्राफ्ट/फील्ड क्राफ्ट जैसी गतिविधियां शामिल हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कैडेट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

विशेषज्ञों के व्याख्यान से बढ़ा ज्ञान

शिविर के अंतर्गत विभिन्न विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित कर कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
20 सितम्बर को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट ए.के. सिंह ने फायर फाइटिंग प्रशिक्षण के साथ आपदाओं के दौरान एनसीसी कैडेट्स की भूमिका पर प्रकाश डाला।
21 सितम्बर को योगा प्रभारी गगन सिंह (SVN सागर) ने योग एवं प्राणायाम के महत्व को बताते हुए ध्यान, धारणा, सिद्धि, यम और नियम जैसे आयामों की विस्तृत जानकारी दी।
22 सितम्बर को अनुपम बोहरे (सीनियर काउंसलर, आर्ट सेंटर, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज) और डॉ. नीना गीडिय (क्षेत्रीय निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं सागर) ने एड्स एवं एचआईवी जैसे विषयों पर कैडेट्स को जागरूक किया। इसके साथ महिलाओं में स्तन कैंसर और उससे बचाव के उपायों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।
इसी क्रम में डॉ. मालती पटेल ने पॉक्सो एक्ट एवं यौन उत्पीड़न से संबंधित कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। 23 सितम्बर को शिविर में उपस्तिथ हुए कैंप कमांडेंट सुजीत देशमुख, मेजर प्रतिभा तिवारी,भंडार प्रभारी सूबेदार सुरेश,प्रशिक्षण जे सी ओ गौतम, समस्त पी आई स्टाफ, समस्त ए एन ओ, थर्ड अफसर नंदिनी शर्मा, उर्मिला तिवारी, थर्ड. अफसर अखिलेश मिश्रा,के साथ पूरा स्टॉफ उपस्तिथ रहा।
शिविर के सातवें दिवस ग्रुप कमांडर विकास बहुगुणा ने शिविर का सूक्ष्म निरीक्षण कर इसकी सराहना की। उन्होंने बेहतर संचालन हेतु आवश्यक सुझाव एवं टिप्स भी कैडेट्स और अधिकारियों के साथ साझा किए।
इस अवसर पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. ललित मोहन ने कैडेट्स को संबोधित किया। उन्होंने जीवन में एनसीसी के महत्व को विस्तारपूर्वक और प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए कैडेट्स को अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रसेवा के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। अधिकारी, ड्रिल इंस्ट्रक्टर और प्रशिक्षक दल कैडेट्स को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण दिलाने के लिए तन्मयता से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

एकता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की राह

यह संयुक्त वार्षिक शिविर न केवल कैडेट्स को सैन्य अनुशासन और कौशल सिखा रहा है, बल्कि उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदारी, आपदाओं में सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक चेतना से भी जोड़ रहा है। यह शिविर कैडेट्स के व्यक्तित्व और भविष्य दोनों को मजबूत बनाने का माध्यम साबित हो रहा है।

चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212

Scroll to Top