होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह सागर। बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर नेत्र रोग विभाग आई ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह

सागर। बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर नेत्र रोग विभाग आई बैंक मे 8 सितंबर को नेत्रदान दाताओं के परिजनों को स्मृति चिन्ह एवं एप्रीसिएशन सर्टिफिकेट देकर बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक डॉ. राजेश जैन, नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. प्रवीण खरे एवं समाज सेवियों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर नेत्र दान दाताओं के परिजनों को इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। उन्हेंने बताया कि इनके किए हुए उपकार से सागर क्षेत्र के 15 लोगों को नेत्र प्रत्यारोपण के कारण उनके जीवन में अंधेरे से उजाला हुआ।

RNVLive

बीएमसी के डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने कार्यक्रम उपस्थित विभिन्न संघटन के समाजसेवियों से आग्रह किया की नेत्र दान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना चाहिए। बीएमसी में कॉर्निया प्रत्यारोपण की सुविधा निशुल्क उपलब्ध है. विभाग के एचओडी डॉ. प्रवीण खरे ने बताया कि बीएमसी की आई बैंक को नेत्र प्रत्यारोपण की अनुमति मिलने के बाद सागर एवं आस पास के क्षेत्र के 10 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान किया, जिससे 15 लोगो को कॉर्निया प्रत्यारोपण के माध्यम से रोशनी प्राप्त हुई। कॉर्निया प्रत्यारोपण एक जटिल सर्जरी है जिसमे इक्विपमेंट और उपकरणों की आवश्यकता रहती है जो नेत्र रोग विभाग आई बैंक में उपलब्ध है। आई बैंक इंचार्ज डॉ. सारिका चौहान ने बताया कि नेत्र दान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक प्रति वर्ष चलाया जाता है जिसमे मेडिकल के छात्र छात्राओं द्वारा मरणोपरांत नेत्र दान जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, सर्वे के माध्यम से लोगो को नेत्र दान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के छात्रों द्वारा स्कूलों के बच्चों में नजर में कमी, विटामिन ए की कमी, ग्लूकोमा, डायबिटिक, आंख की चोट एवं नेत्र दान पर शहर में जागरूकता कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न संघटन के समाज सेवक भी उपस्थित थे जिन्होंने लोगो को मरणोपरांत नेत्र दान के लिए प्रेरित कर योगदान दिया. यह सराहनीय कार्य है।

RNVLive

डॉ. रोशी जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित दान दाताओं के परिजनों, समाजसेवियों एवं विभिन्न संकाय के चिकित्सकों, मीडिया एवं अन्य सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर के विधायक माननीय शैलेंद्र जी, अध्यक्ष डॉ पीएस ठाकुर, अस्पताल अधीक्षक एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इन्होंने किया था नेत्रदान

आई बैंक को कॉर्निया प्रत्यारोपण की अनुमति मिलने के बाद स्व. अरूण गोदरे (गुड्डा भैया), स्व ऋषभ बड़कुल, स्व जगदीश प्रसाद अग्रवाल, स्व अजेंद्र सिंह, स्व श्रीमती चम्पा जैन, स्व श्रीमती शांति गुप्ता, स्व सीताराम चौरसिया, स्व ज्ञानचंद पिंजवानी, स्व केदारनाथ केसरवानी, स्व गुलाबचंद जैन इन 10 लोगो का मरणोपरांत परिजनों की सहमति से नेत्रदान हुआ। कार्यक्रम में समाज सेवी प्रकाश चौबे, आलोक अग्रवाल, विनोद गुप्ता, श्रीमती प्रीति सिंह, मनोहर चौरसिया, सिंघई जी विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

हमे भेजें खबर 9302303212 पर

Total Visitors

6190122