होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में तार वाले वावा की मजार के पास हत्याकांड, आरोपी बालक गिरफ्तार

सागर में तार वाले वावा की मजार के पास हत्याकांड, आरोपी बालक गिरफ्तार सागर। 23 सितंबर 2025 को थाना केंट क्षेत्र में ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर में तार वाले वावा की मजार के पास हत्याकांड, आरोपी बालक गिरफ्तार

सागर। 23 सितंबर 2025 को थाना केंट क्षेत्र में एक गंभीर हत्याकांड की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना के अनुसार, ओसीएल लाइन के पास तार वाले वावा की मजार के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने म्रतक की पहचान करन पटैल (ग्राम बरा बंडा, शंकरगढ़ मकरोनिया) के रूप में की। शव का पोस्टमार्टम कर जांच में लिया गया।

मृतक के भाई निर्मल ने पहचान की और पुलिस ने घटनास्थल पर पाए गए साक्ष्य, वैज्ञानिक परीक्षण और शव पंचनामा के आधार पर निष्कर्ष निकाला कि करन की मौत धारदार हथियार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई मारपीट से हुई थी। इसके आधार पर थाना केंट में अपराध क्रमांक 540/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकास कुमार शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा और नगर पुलिस अधीक्षक सागर श्री ललित कुमार कश्यप को तत्काल घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल आर्मी एरिया के नजदीक और केंट सदर की घनी बस्ती में होने के कारण इलाके में भय और दहशत का माहौल व्याप्त था। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

थाना केंट पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सघन जांच शुरू की। करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई। इसी दौरान विश्वस्त मुखबिर से सूचना मिली कि एक 17 वर्षीय किशोर, जो पूर्व प्रकरणों में संलिप्त रहा है, इस हत्या में शामिल होने की संभावना है।

पुलिस ने राजीव गांधी पार्क निवासी किशोर (उम्र लगभग 17 वर्ष 11 माह) को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने पैसों के लालच में अज्ञात लावारिस को बहलाकर अपने घर के पास तार वाले वावा की मजार के पीछे ले जाकर कटर से हत्या करना स्वीकार किया।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक सफेद रंग की कटर, घटना के समय पहने गए कपड़े और मोबाइल जप्त किया गया।

उल्लिखित किशोर पर पहले से थाना केंट में हत्या के प्रयास और मारपीट के अपराध दर्ज हैं।

घटना के खुलासे में थाना प्रभारी केंट श्री रोहित डोंगरे, उप निरीक्षक आर. के. एस. चौहान, उप निरीक्षक संजय बामनिया, प्रआर रविशंकर तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, भवानीशंकर व्यास, बृजेन्द्र तिवारी, सौरभ रैकवार, हेमंत सिंह (साइबर सेल), भानू प्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, अमन, विनोद यादव, सृजन, रोहित पटैल, देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, दीपक, निशांत रावत, सौरभ गुप्ता और सैनिक राजेन्द्र सिंह व पदम मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।