सांसद खेल महोत्सव: खेलों के रंग में रंगेगा हर गाँव, हर युवा पाएगा पहचान का मौका

सांसद खेल महोत्सव: खेलों के रंग में रंगेगा हर गाँव, हर युवा पाएगा पहचान का मौका

सागर। सांसद खेल महोत्सव छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए केंद्र सरकार की एक दूरदर्शी और प्रभावशाली योजना है। इस खेल महोत्सव में अधिक से अधिक पंजीयन कराएं जिससे ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर की प्रतिभाओं को खेल में अपना स्थाना बनाने में सहायता मिलेगी। उक्त विचार सांसद श्रीमती लता वानखेडे ने सांसद खेल महोत्सव के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में स्थानीय कलेक्टर सभा कक्ष में व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री श्याम तिवारी, डॉक्टर अनिल तिवारी,  हरिराम सिंह, श्रीमती आशा लता सिलाकारी, सहायक संचालक एम के चढ़ार, जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा सहित सागर, विदिशा जिले के जनप्रतिनिधि, खेल अधिकारी, शिक्षा अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

सांसद खेल महोत्सव की समीक्षा बैठक में सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार ग्रामों की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसमें अपनी प्रतिभाओं का दम दिखाकर न केवल जिला स्तर पर बल्कि प्रदेश एवं देश स्तर पर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह खेल महोत्सव 3 माह तक चलेगा जिसमें आठ प्रकार की खेल खेले जाएंगे जिसमें की 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी एवं 19 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी जिसमें सभी स्कूल कॉलेज सहित अन्य युवा युवतियां भाग ले सकेगी ।

सांसद डा. लता वानखेड़े ने कहा कि इस प्रतियोगिता में सागर, विदिशा सहित क्षेत्र के सभी ग्राम स्तर पर ब्लॉक स्तर उसके बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसका समापन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में एक साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संासद खेल महोत्सव में जो खेल खेले जाएंगे उसमें फुटबॉल, कबड्डी, वालीबाल, शतरंज, एथलेटिक्स हॉकी एवं खो.खो की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। लता वानखेड़े ने कहा कि संासद खेल महोत्सव में अधिक से अधिक पंजीयन हो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, खेल अधिकारी सहित खेल से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि अधिक से अधिक पंजीयन कराए। इस प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज, जनप्रतिनिधियों, स्व सेवी संस्थाएं, स्वयंसेवक, जन समुदाय सहित सभी वर्ग के व्यक्ति की सहभागिता रहेगी।  वानखेड़े ने कहा कि यह सांसद खेल महोत्सव एवं शक्ति का महोत्सव है इसमें युवाओं एवं युवतियां को जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कारगर सिद्ध होगा। वानखेड़े ने कहा कि खेल को अपने जीवन शैली में शामिल कर स्वस्थ रहें और आगे बढ़े।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव तीन माह तक चलेगा जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी खेल मैदान पर पेयजल, शौचालय, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस खेल के समय मौजूद रहेगी।

समीक्षा बैठक में डॉ. अनिल तिवारी ने सांसद खेल महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सांसद  लता वानखेड़े ने बताया कि संपूर्ण सांसद खेल महोत्सव के लिए हरिराम सिंह, श्रीमती आशा, लता सिलाकारी प्रभारी रहेंगे एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी जिसमें पंजीयन प्रमुख रूप से रहेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 16 सितंबर को सागर एवं 17 सितंबर को विदिशा में समीक्षा बैठक आयोजित होगी। सांसद खेल महोत्सव में पंजीयन के लिए कोड भी जारी किया जा रहा है जिसके माध्यम से सभी खेल से संबंधित व्यक्ति, युवा, युवती अपना पंजीयन करा कर अपनी प्रतिभा को दिखा सकेगें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top