होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील

अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर  के निर्देश पर केसली के ग्राम सहजपुर में संचालित राजेश ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर सील
सागर। कलेक्टर  संदीप जी आर  के निर्देश पर केसली के ग्राम सहजपुर में संचालित राजेश मेडीकल स्टोर संचालक जिनेन्द्र जैन के मेडीकल स्टोर की जाँच तहसीलदार केसली, बी.एम.ओ. केसली, राजस्व निरीक्षक केसली, हल्का पटवारी सहजपुर, डॉक्टर श्री विकास अग्रवाल सहजपुर व अन्य स्टाफ के साथ मेडीकल संचालित होने के दस्तावेज व मेडीकल में उपलब्ध दवाईयों का निरीक्षण किया गया। मेडीकल संचालक द्वारा विगत 03-04 वर्षों के एक्सपायर डेट की दवाईयां दो बोरिया निकाली गई। मेडीकल संचालक का मेडीकल चलानें के संबंध में लायसेंस एक्सपायर हो चुका है। तथा मेडीकल संचालक श्री जिनेन्द्र जैन द्वारा अवैध रूप से अनाधिकृत दवाओं का विक्रय करना पाया गया एवं इनके द्वारा गाँव-गाँव जाकर डिलेवरी करवाई जाती है जबकि इन्हें डिलेवरी करने के लिए कोई पात्रता नहीं है। उपरोक्त अनियमितताओं के कारण राजेश मेडीकल स्टोर सील किया गया। एक्सपायरी दवाओं को जप्त कर पंचनामा बनाया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु नियमानुसार उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

[wps_visitor_counter]