मैराथन सिर्फ़ दौड़ नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए संदेश है : प्रह्लाद पटेल कैबिनेट मंत्री
सागर। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने सागर में नमो मैराथन का आयोजन किया। नमो मैराथन को पचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र कुमार जैन,विधायक प्रदीप लारिया,विधायक,वीरेंद्र सिंह जी,महापौर संगीता तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सेवा पखवाड़ा टोली संयोजक जगन्नाथ गुरैया जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह कार्यक्रम प्रभारी यश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के मशाल जलाते ही सैकड़ों धावक दौड़ पड़े। मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और कैप वितरित किए गए। नशा मुक्त भारत का संदेश देने वाली नमो मैराथन सिटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर काली तिराहा,झंडा चौक,रश्मि शुक्ला नर्सिंग होम,पी.टी.सी.मैदान,पहलवान बाबा मंदिर से खेल परिसर होते हुए पुनःसिटी स्टेडियम पर पहुंची जहां मैराथन का समापन भारत माता के जयकारों के साथ हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैराथन का मतलब होता है लंबी दौड़,दौड़ कई प्रकार की होती है 100 मीटर की 200 मीटर की लेकिन जब मैराथन कहा जाता है तो इसका मतलब होता है हमें लंबा दौड़ना हैं और ये मैराथन नशे के विरुद्ध है और नशे के विरुद्ध यही युवा पीढ़ी ही लड़ सकती है। क्योंकि यही उम्र रास्ता तय करने और भटकने की है। इसलिए आज सभी युवाओं को संकल्प लेना है कि भविष्य में भी यह मैराथन आप ही दौड़ेंगे जिसमें हम सभी 60 वर्ष से अधिक के लोग आपके सहयोगी बनेंगे लेकिन नेतृत्व युवा पीढी को ही करना होगा।
मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने युवाओं को संकल्प दिलाते हुए कहा कि अपने स्वास्थ के लिए संकल्प को पूरा करने के लिए,संस्कृति की रक्षा के लिए, दुनिया में शान्ति स्थापित करने के लिए और नशे के कारण खोखलेपन से जवानी को बाचने और शक्तिशाली भारत बनाने के लिए हमें इस मैराथन में दौड़ना होगा। और दौड़ते समय यह ध्यान रखना है कि यह सिर्फ़ एक दौड़ नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए यह मैराथन एक संदेश है।
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यशस्वी और अनुभवी नेतृत्व आपके साथ हैं आप अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ नशे को तिलांजली देकर आगे बढ़ेंगे तो निश्चीत ही यह पीढ़ी समर्थ भारत के रुप में देश को आगे बढ़ाएगी। मंचीय कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने किया एवं आभार भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने व्यक्त किया। मैराथन में विधालय,महाविद्यालय के विद्यार्थियों,खिलाड़ियों,मातृशक्ति युवाओं व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।