होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार

सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार सागर। ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई: निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगते शिक्षक और चपरासी रंगेहाथ गिरफ्तार

सागर। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने सीएम राइज स्कूल पलेरा में एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सहायक शिक्षक और चपरासी को रंगेहाथ दबोच लिया।

RNVLive

जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में लोकायुक्त सागर एसपी योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई

RNVLive

आवेदक अनिल कुमार खरे (उम्र 60 वर्ष), सहायक शिक्षक, माध्यमिक विद्यालय बेला तहसील पलेरा, निवासी ग्राम आलमपुर जिला टीकमगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि उन्हें जनवरी 2023 में स्थानांतरण के बाद नई शाला में कार्यभार ग्रहण न करने के चलते निलंबित किया गया था। जुलाई 2023 में बहाली हुई, लेकिन निलंबन अवधि का शेष वेतन निकालने के लिए संबंधित कर्मचारियों द्वारा 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

2 लाख से घटकर 1 लाख पर हुई सौदेबाजी

शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी पक्ष ने आवेदक से पहले 2 लाख रुपये की मांग की। बातचीत के बाद सौदा 1 लाख रुपये में तय हुआ। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे एवं चपरासी शंकरलाल कटारे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

इस कार्रवाई में ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रंजीत सिंह की भूमिका अहम रही। ट्रैप दल में निरीक्षक कमल सिंह उईके सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Total Visitors

6190068