होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आजीविका फ्रेश मेला में संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने शामिल होकर स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गतमकरोनिया में आयोजित आजीविका फ्रेश मेला में संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गतमकरोनिया में आयोजित आजीविका फ्रेश मेला में संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने शामिल होकर स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की

सागर। मकरोनिया में आयोजित आजीविका फ्रेश मेला में संकल्प फाउंडेशन अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता रिशांक तिवारी ने शामिल होकर स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की एवं मेला का भ्रमण कर खरीददारी करते हुए इस पहल का हिस्सा बने समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।

RNVLive

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मान. प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रारंभ की गई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की यह पहल स्वदेशी उत्पादों के प्रति हमारी समझ को बढ़ाने का एक बेहतरीन प्रयास है।

इसके साथ ही स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा शासन द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। स्वदेशी मेला में सागर जिले के विभिन्न क्षेत्र रहली , मालथौन , देवरी , खुरई इत्यादि के स्व – सहायता समूहों द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर शुरू किए गए “लोकल फॉर वोकल” के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं ।