जैसीनगर का नाम अब होगा जय शिव नगर, सीएम ने की कई बड़ी घोषणाएं
सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहुंचकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि अब जैसीनगर का नया नाम जय शिव नगर होगा। सीएम ने कहा, “मैं जैसीनगर का नाम जय शिव नगर करने की घोषणा करता हूं। प्रस्ताव आते ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”
इसके साथ ही उन्होंने जैसीनगर को नगर परिषद का दर्जा देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
लाड़ली बहनों को भाई दूज पर 1500 रुपये
सीएम ने मंच से कहा कि दीपावली के बाद भाई दूज से प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलने शुरू होंगे। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेसी चाहे कुछ भी कहें, हमारे पास इतना पैसा है कि हम बहनों को लगातार मदद देते रहेंगे। कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए जो कहते हैं कि बहनें पैसे दारू में खर्च करती हैं।”
शिक्षा और सड़क के लिए नई घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने जैसीनगर में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने का ऐलान किया। इसके अलावा मसुहाई से तोड़ा के बीच 25 किमी लंबे मार्ग का निर्माण करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से कराने की घोषणा भी की।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जहां-जहां सोयाबीन की फसल खराब हुई है, वहां सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा।
बेबस नदी परियोजना और गैस लाइन का वादा
सीएम ने बेबस नदी परियोजना शुरू करने की बात कही। साथ ही बताया कि आने वाले समय में जिस तरह घर-घर नल से पानी पहुंच रहा है, वैसे ही लाइन से गैस की आपूर्ति भी शुरू की जाएगी।
उन्होंने सिंगल विंडो पोर्टल की शुरुआत की, जिसके जरिए सभी तरह की अनुमति और एनओसी एक ही जगह से मिल सकेगी।
कांग्रेस पर तीखे हमले
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी गोमाता की सुरक्षा या गोवंश को लेकर कोई योजना नहीं बनाई। वहीं, भाजपा सरकार ने गोवंश की रक्षा के लिए कानून बनाए और गोशालाओं की संख्या बढ़ाई। उन्होंने कहा, “अगर कोई गोमाता को परेशान करेगा तो उसे जेल जाना होगा।”
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रखी मांगें
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीएम के सामने जैसीनगर में सिविल अस्पताल और कॉलेज में साइंस लैब व कॉमर्स पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग रखी। साथ ही कहा कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने से कई गांव डूब क्षेत्र में आ जाएंगे, इसलिए बेबस नदी पर बांध बनाया जाए।
नई सिटी गैस नीति की शुरुआत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति-2025 का शुभारंभ किया। इस नीति के तहत राज्य में पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन और वाहनों के लिए सीएनजी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे प्रदेश में स्वच्छ और सस्ता ईंधन उपलब्ध होगा। सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब बनाया जाए।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता
मंत्री राजपूत ने बताया कि अब राशन वितरण की जानकारी उपभोक्ताओं को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी। ‘आपका राशन-आपका अधिकार’ अभियान के तहत शिविर लगाए जाएंगे और लोगों को खाद्यान्न की उपलब्धता की पूरी जानकारी मिलेगी।
प्रदर्शनी और सम्मान समारोह
जैसीनगर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कृषि, उद्यानिकी, पंचायत, महिला एवं बाल विकास समेत कई विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्यमंत्री ने यहां हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। इसके बाद वे सागर के महाकवि सभागार पहुंचे, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर सम्मान समारोह में शामिल हुए