खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं नशे से मुक्ति के लिए जांच दल गठित
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेश पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं नशे से मुक्ति अभियान के तहत नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले की समस्त खाद्य प्रतिष्ठानों एवं मेडिकल स्टोर के निरीक्षण हेतु जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल में समस्त अनुविभागीय राजस्व, समस्त तहसीलदार एवं औषधी निरीक्षक को शामिल किया गया है। उक्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले की समस्त खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर एवं नशा से मुक्ति अभियान के तहत मेडिकल स्टोर की जांच कर कार्यालय के समक्ष कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करेंगे ।