प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, प्रगति नहीं दिखाने वाले निकायों को नोटिस
सागर। सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (पीएमएवाई-02) के कार्यों में तेजी लाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राथमिकता से मिलना चाहिए और आवास निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जाएं।
कमिश्नर ने संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में नगर पालिका अधिकारियों से योजना की प्रगति रिपोर्ट ली। इस दौरान पवई, अजयगढ़, अमानगंज, पन्ना, राहतगढ़, देवरी, पथरिया और छतरपुर में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन को निर्देशित किया कि इन सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
बैठक में कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों से दूरभाष पर चर्चा कर जिले स्तर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पात्र हितग्राहियों का सत्यापन तेजी से पूरा किया जाए और उन्हें योजना का सीधा लाभ मिले।
इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति और जलसंवर्धन कार्यों की स्थिति पर भी चर्चा हुई। कमिश्नर ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना हर निकाय की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बीना और शाहपुर नगर पालिका क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को तुरंत दूर करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिए।
समीक्षा बैठक में अमानगंज, अजयगढ़, बड़ागांव, बल्देवगढ़, बड़ा मलहरा, बक्सवाहा और तरीचर कला सहित अन्य नगरीय निकायों में जारी निर्माण कार्यों की भी समीक्षा हुई। कमिश्नर ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम और विशेष निधि से चल रहे कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर खजुराहो, नौगांव, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, बीना, दमोह और खुरई के विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, उपायुक्त विकास राकेश शुक्ला सहित नगर एवं ग्राम निवेश तथा श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।