देश भर में इंदौर स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में प्रथम आया, मिला दिल्ली में अवार्ड

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर देशभर में अव्वल

200 में से पूरे 200 अंक हासिल कर रचा इतिहास

नई दिल्ली- मध्यप्रदेश। एक बार फिर इंदौर ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर को देशभर में पहला पुरस्कार मिला है। खास बात यह रही कि इंदौर ने 200 में से पूरे 200 अंक प्राप्त कर स्वच्छ वायु के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया।

दिल्ली के पर्यावरण भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह अवार्ड इंदौर को प्रदान किया। इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला और अपर आयुक्त रोहित सीसोनिया मौजूद रहे।

इस उपलब्धि से इंदौर ने एक बार फिर यह साबित किया कि स्वच्छता ही नहीं, बल्कि स्वच्छ वायु की दिशा में भी शहर देश का नेतृत्व कर रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top