खेल में जीतते हैं, सीखते हैं लेकिन हारते नहीं, खेलते रहिए और आगे बढ़ते रहिए – कलेक्टर
पांच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू
सागर। खेल में जीतते हैं, सीखते हैं लेकिन हारते नहीं। खेलते रहिए और आगे बढ़ते रहिए। उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने पांच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय ताईक्वाडों शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री मृत्युंजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन सहित संभागों से आए खिलाड़ी, जोनल मैनेजर एवं स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि खेल को पूरी खेल भावना एवं ईमानदारी के साथ खेल और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में कोई भी हारता नहीं है केवल कुछ कमी के कारण वह पीछे हो जाता है और सामने वाला आगे निकल जाता है। आप लगातार कोशिश करें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमेशा सफलता की ओर बढ़ता है और वह जिस क्षेत्र में भी आगे बढ़ता है सफल रहता है इसलिए खेल जरूरी है।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग श्री मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पहले कहावत थी पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूंदोगे तो होगे बर्बाद किन्तु अब यह कहावत बदल गई है। आप पढ़ोगे लिखोगे के साथ खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब हो गई है। इसलिए पढ़ाई के साथ खेलना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को दुनिया में मुझसे आगे कोई नहीं इसी भावना के साथ खेलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने सभी को बधाई दी।
जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने स्वागत भाषण में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता दिनांक 08.09.2025 से 12.09.2025 तक चलेगी जिसमें खेल ताईक्वाडों बालक/बालिका 14,17 वर्ष के खेल खेले जाएंगे। डीईओ ने बताया कि प्रतियोगिता में सहभागी संभाग भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, जनजातीय कार्य विभाग, नर्मदापुरम, रीवा, संभाग, सागर एवं उज्जैन संभाग के लगभग 375 से अधिक प्रतियोगी शामिल हुए।
कलेक्टर कलेक्टर संदीप जी आर ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की एवं सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती उषा जैन, श्री अभय श्रीवास्तव, श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती संध्या गौतम, श्री मनोज तिवारी, श्री शैलेंद्र जैन श्रीमणि सिनेमा, श्री अखिलेश मिश्रा, श्री रविंद्र खटोल सहित अन्य अधिकारी एवं सभी संभागों से आज जनरल मैनेजर मौजूद थे।